गांधी जयंती पर राहुल-खड़गे व अखिलेश समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

गांधी जयंती
आरयू वेब टीम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के कई नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। विपक्षी के नेताओं ने जोरशोर से महात्मा गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए सत्य, अहिंसा, सौहार्द और मानवता के सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

साथ ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि “जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनकी सादगी, विनम्रता और देशवासियों के अधिकारों के लिए उनका अटूट संकल्प हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टकर कहा कि”सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है। सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह जैसे सर्वोच्च मूल्यों से सम्पूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान सूत्रधार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत रहेंगे। आज जब उनके सिद्धांतों को चुनौतियां मिल रही हैं, तब हम बापू की शिक्षाओं और मार्गदर्शन पर चलते हुए उनका सामना कर रहे हैं। गांधी जयंती के इस अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

एक अन्य पोस्ट में लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “1965 में इलाहाबाद में एक गांव की सभा में लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि ‘आजादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है, जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नहीं हुई। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही हैं। नए बांध, नई नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं।’ आज हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हम उनके देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।”

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी, खड़गे व राहुल ने जयंती पर राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

खड़गे ने आगे कहा, “उन्होंने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गांधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक- हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।”

‘सत्य एकमुखी व असत्य दशमुखी’: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांधी-शास्त्री जयंती और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सत्य एकमुखी होता है और असत्य दशमुखी। आज सत्य की जीत का दिन है और उन महापुरुषों की जंयती का भी जिन्होंने सत्य और सादगी को ही जीवन माना। आज बस सत्य का ही उत्सव है। समस्त विश्व को दशहरा और गांधी-शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले: केजरीवाल

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर पोस्टकर कहा कि गांधी जी का सपना था एक ऐसा देश जहां हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। हर जरूरतमंद को अच्छा इलाज मिले, जहां सभी धर्म और जाति के लोग भाईचारे से एक साथ रहें। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा से याद कर रहे हैं और उनकी प्रेरणा से उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने महात्मा गांधी की फोटो पोस्टकर कहा कि गांधी… विश्व के अमर पुरुष! जिंदा है जिंदा रहेंगे।

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बोले राहुल, लद्दाख की संस्कृति पर हमला कर रही भाजपा-RSS