सराहनीय: मासूमों को खाना देने की फोटो वायरल होने पर भड़के LDA VC ने मातहतों को फटकारा, कहा इससे होता है गरीबों व जरूरतमंदों का अपमान

शिवाकांत द्विवेदी
शिवाकांत द्विवेदी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए लागू किए लॉकडाउन के दौरान पेट की आग बुझाने के लिए जूझ रहें गरीब व जरूरतमंदों की एक ओर जहां सरकार समेत तमाम विभाग, राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संस्‍थाएं व आम जनता सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

वहीं महामारी के इस दौर में भी कुछ लोग झूठी वाहवाही के लिए गरीबों व जरूरतमंदों को राहत सामग्री (राशन, खाना, पानी व अन्‍य सामान) देते समय उनकी मजबूरी का इस्‍तेमाल कर सोशल मीडिया के जरिए अपनी इमेज चमकाने में लगें हैं।

वहीं इन सबके बीच शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष द्वारा बच्‍चों को खाना बांटने की फोटो वायरल होने का पता चलने पर खुद एलडीए वीसी ने ही मातहतों को फटकार लगायी है। एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने मातहतों की इस हरकत को गरीबों व जरूरतमंदों का अपमान बताते हुए भविष्‍य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी है।

यह था पूरा मामला-

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते हुए 25 मार्च से लागू किए लॉकडाउन के बाद से ही जरूरतमंदों व गरीबों की दिक्‍कतों को देखते हुए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर एलडीए के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों की टीम जनेश्‍वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर विस्‍तार व जानकीपुरम विस्‍तार में कुल पांच कम्‍युनिटि सेंटर बनाकर प्रतिदिन हजारों लोगों में राहत सामग्री व खाने का वितरण कर रही है।

यह भी पढ़ें- कालाबाजारी पर रोक लगाने को बैग टांगे SSP व हाथों में झोला लेकर खरीददारी करने पहुंचें DM ने नौ दुकानदारों को कराया गिरफ्तार

शनिवार को उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी अन्‍य कम्‍युनिटि सेंटर की व्‍यवस्‍था जांचने के बाद हमेशा की तरह  जानकीपुरम विस्‍तार स्थित जनेश्‍वर इन्‍क्‍लेव में बनें कम्‍यूनिटि सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचें थे। तभी वहां आसपास के इलाकों के पांच से आठ साल के दर्जनों बच्‍चों को जुटा देख, वीसी ने खुद ही उन्‍हें खाने का पैकेट देना शुरू कर दिया।

इस दौरान वहां मौजूद एलडीए के ही किसी कर्मचारी ने पीछे से उपाध्‍यक्ष की खाना बांटने की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो में उपाध्‍यक्ष का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन मासूमों के बेबस चेहरे की पहचान जरूर उजागर हो रही थी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे

इस बीच एलडीए के जनसंपर्क विभाग से जुड़े एक बाबू के मीडिया के व्‍हाटसएप्‍प ग्रुप में फोटो शेयर करने पर खाना का पैकेट लेते हुए मासूम दिखे तो लोगों ने इसकी जानकारी एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकातं द्विवेदी को दी। मामले संज्ञान में आते ही एलडीए वीसी ने फोटो खींचने वाले अपने मातहतों को चेतावनी देते हुए भविष्‍य में ऐसी गलती नहीं करने को कहा।


राहत सामग्री वितरण के दौरान किसी की पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए, इससे सहायता पाने वाले जरूरतमंदों व गरीबों का अपमान होता है। किसी की मद्द करने का यह तरीका सही नहीं है कि आप उसकी पहचान उजागर कर दें। आज फोटो खींचने वालों को चेतावनी दी गयी है। साथ ही भविष्‍य में ऐसी गलती न हो इसके लिए भी मैंने सख्‍ती से मना कर दिया है।  शिवाकांत द्विवेदी, एलडीए उपाध्‍यक्ष

यह भी पढ़ें- #Lockdown: UP पुलिस के ADG ने समझी गरीब-जरूरतमंदों की गैरत, “आदेश जारी कर कहा, राहत सामग्री देते समय न खींचे फोटो”