आरयू वेब टीम।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसआईए) पर सोमवार की सुबह एक चौंका देने वाला घटना हो गया। नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट का दरवाजा बंद करने के दौरान एक एयर होस्टेस विमान से नीचे गिर गई।
घायल एयर होस्टेस को इलाज के लिए नानावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनका पैर टूट गया है। इसके अलावा कई अन्य चोटें भी आयीं हैं।
यह घटना उस सयम हुई जब फ्लाइट एआई 864, को करीब सुबह सात बजे निर्धारित समय पर प्रस्थान के लिए तैयार किया जा रहा था। इस घटना के कारण फ्लाइट ने 90 मिनट की देरी से उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान जोधपुर में क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, हमारी केबिन क्रू हर्षा लोबो, ऑपरेटिंग फ्लाइट एआई -864, विमान के दरवाजे एल पांच को बंद करते समय गिर गई, जिससे उनके पैरों को चोट लगी और आगे के इलाज के लिए नानावती अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया घटना केे संबंध में पूछताछ कर रहा है।
An Air India air hostess fell off a Mumbai-Delhi flight this morning while boarding the aircraft at Mumbai airport. She has been admitted to Mumbai's Nanavati hospital. https://t.co/zYkOZltcqT
— ANI (@ANI) October 15, 2018
यह भी पढ़ें- गो एयर विमान के इंजन में आयी खराबी, बाल-बाल बचे 112 यात्री