घंटों लाइट गायब रहने व सुनवाई न होने से आक्रोशित सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों ने लगाए एलडीए मुर्दाबाद के नारें

सोपान इन्‍क्‍लेव
प्रदर्शन करते आवंटी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी में लाइट जाने व घंटों बाद भी एलडीए के अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से परेशान सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों का गुस्‍सा रविवार पूर्वान्‍ह फूट पड़ा। सीतापुर रोड स्थित अपार्टमेंट के गेट पर ही आवंटियों ने प्रदर्शन करते हुए लखनऊ विकास प्र‍धिकरण के साथ ही मेंटीनेंस एजेंसी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। आवंटियों का आरोप था कि अवंटियों को तमाम परेशानी होने के बावजूद एलडीए के इंजीनियर खुद तो लापरवाही बरत ही रहें हैं, साथ ही मेंटीनेंस एजेंसी पर भी उनकी खास कृपा बरस रही है।

प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद अपरान्‍ह करीब 12 बजे एलडीए के एई व जेई मौके पर पहुंचे। हालांकि मेंटीनेंस एजेंसी व इंजीनियरों को अपार्टमेंट की लाइट व जनरेटर की व्‍यवस्‍था को पूरी तरह से सुचारू कराने में शाम के छह बज गए। करीब 12 घंटे बाद 12 मंजिला अपार्टमेंट की लिफ्ट चलने पर आवंटियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- एलडीए की वादाखिलाफी से नाराज सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों का ऐलान, नहीं करेंगे मतदान, मेन गेट पर लगाए बैनर

सोपान इन्‍क्‍लेव रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्‍यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि आज सुबह पांच बजे ही लाइट चली जाने से गर्मी से जहां लोगों को दिनभर दिक्‍कत हुई। वहीं टंकी का पानी भी सुबह ही खत्‍म हो गया, जबकि खासकर उपरी तलों पर रह रहे बुजुर्ग व बच्‍चे 12 मंजिला अपार्टमेंट में फंस गए। आवंटियों के तमाम दिक्‍कत में होने के बाद भी मेंटीनेंस एजेंसी के लोग बैठे रहें, जबकि एलडीए के संबंधित अधिशासी अभियंता केके बंसला ने भी शहर से बाहर होने की बात कहते हुए पल्‍ला झाड़ लिया, अपर सचिव से भी शिकायत करने पर आवंटियों को राहत नहीं मिली। जिसके बाद उन लोगों को प्रदर्शन का सहरा लेना पड़ा।

12 घंटे बाद दूर हुई पैनल व जनरेटर की दिकक्‍त

नीरज पांडेय के अनुसार पावर हाउस से लाइट सुबह नौ बजे ही आ गयी थी, लेकिन अपार्टमेंट के पैनल व जनरेटर की दिक्‍कत दूर करने में एलडीए व मेंटीनेंस कंप‍नी के इंजीनियरों ने शाम के करीब छह बजा दिए।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

वहीं इस बारे में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार का कहना है कि आवंटियों को काफी दिक्‍कत हुई है। इतने देर फॉल्‍ट ठीक करने में नहीं लगना चाहिए था। इस मामले में किस स्‍तर से लापरवाही हुई है, जांच कराकर जवाबदेही तय की जाएगी, जिससे कि भविष्‍य में इस तरह की स्थिति उत्‍पन्‍न न हो।