अलीगंज में दोस्‍त के साथ रह रहे युवक ने दी फांसी लगाकर जान, LDA में कर रहा था काम

हत्‍या कर सुसाइड
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अलीगंज इलाके में गुरुवार दोपहर एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अलीगंज पुलिस के अनुसार युवक यहां अपने दोस्‍त के साथ रहने के साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक प्राइवेट बैंक के जरिए काम करता था।

अलीगंज इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि मूल रूप से जौनपुर के सुईठाकलां निवासी अजय कुमार सिंह का 25 वर्षीय बेटा पंकज सिंह अलीगंज क्षेत्र स्थित रविंद्र गार्डेन में अपने दोस्‍त शुभम के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था। पंकज एचडीएफसी बैंक के जरिए एलडीए में प्राइवेट करता था। आज सुबह नौकरी पर जाने की जगह पंकज ने पिता के गांव से आने की बात कहकर शुभम को कहीं और ठहरने को कहा था।

शुभम के जाने के बाद एक बैग के पट्टे का फंदा बनाते हुए पंकज ने जंगले से लटककर जान दे दी। दूसरी ओर उसका मोबाइल नहीं रिसीव होने पर उसके सहयोगी कमरे पर पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। वहीं रहने वाले मकानमालिक प्रतीक बंसल की सूचना पर घटनास्‍थल पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी देने के साथ ही छानबीन कर शव पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: महानगर में सबके सामने दो मासूम बेटों समेत महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कोरोनाकाल में चली गयी थी पति की नौकरी, घर में होता था विवाद

इंस्‍पेक्‍टर अलीगंज ने बताया कि पंकज के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ रहने वाले शुभम के अनुसार पंकज ने उससे झूठ बोलकर कमरे से भेज दिया था। इसके अलावा वह और कुछ नहीं जानता। घरवालें भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। युवक ने जान क्‍यों दी इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल पर पत्‍नी से झगड़े के बाद ठाकुरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, कमरे से मिला सुसाइड नोट