बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्‍नी व अन्‍य पर लखनऊ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्‍नी फरहत अंसारी पर निष्‍क्रांत संपत्ति हड़पने के मामले में अब लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एलडीए द्वारा अफजाल अंसारी की पत्‍नी के बंगले पर जेसीबी चलाने से पहले कोर्ट से स्‍टे मिलने व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के एलडीए वीसी की कुर्सी संभालने के बाद जिला प्रशासन की ओर से यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- बसपा विधायक मुख्‍तार अंसारी के बेटों की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, घोषित था 25-25 हजार का इनाम

जियामऊ के प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में फरहत अंसारी व अन्‍य अज्ञात लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने व शत्रु संपत्ति पर मकान बनाने के मामले में आइपीसी की धारा 120-बी, 447, 448 व 427 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए हजरतगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

अपनी शिकायत में प्रभारी लेखपाल ने कहा है कि निष्‍क्रांत संप‍त्ति के रुप में सरकारी दस्‍तावेजों में दर्ज खसरा नंबर 93 पर फरहत अंसारी ने 21/112बी के रुप में अपना अवैध मकान बनवा लिया है और सरकारी संपत्ति की लगातार क्षति कर रही हैं, जिससे राजस्‍व की भी हानि हो रही है। लेखपाल के अनुसार फरहत अंसारी के साथ इस काम में अज्ञात लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज

बताते चलें पूर्व में एलडीए डालीबाग स्थित निष्‍क्रांत संपत्ति पर बने मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास व उमर के मकान को ढहा चुका था। वहीं इसके बाद एलडीए की निगांह पास में ही बने बसपा के बाहुबलि विधायक मुख्‍तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी के बंगले पर थी, हालांकि ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई से पहले एलडीए में सुनवाई के दौरान ही फरहत अंसारी कोर्ट की शरण में चलीं गयीं जहां से उन्‍हें स्‍टे मिल गया।

यह भी पढ़ें- अवैध कब्‍जे व अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन व LDA की संयुक्‍त टीम एक नवंबर से करेगी कार्रवाई, लखनऊ की सूरत संवारने को DM ने खीचा अभियान का खाका

स्‍टे मिलने के कुछ दिन बाद ही इस मामले की सुनवाई करने वाले एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी को शासन ने एलडीए वीसी के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। माना जा रहा है कि एलडीए वीसी को हटाने की एक वजह अफजाल की पत्‍नी को कोर्ट से मिलने वाली राहत भी है।

यह भी पढ़ें- LDA में पत्‍नी के बंगले की सुनवाई के बाद बोले सांसद अफजाल अंसारी, संविधान पर पूरा भरोसा, मीडिया पर नाराजगी जताकर कहीं ये बात

चर्चा यह भी है कि शासन की मंशा थी कि जिस तरह से मुख्‍तार के बेटों के मकान को एकाएक ढहा दिया गया था, उसी तरह उनकी भाभी के बंगले पर भी जेसीबी चले। हालांकि दो मकानों के जमींदोज होने के बाद सावधान हुए मुख्‍तार अंसारी के खेमे की सतर्कता व एलडीए में कानूनी प्रक्रिया चलने के दौरान ही कोर्ट से स्‍टे मिलने के चलते एलडीए वीसी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्‍यक्ष का भी कार्यभार