आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में आज एक किशोरी की निर्मम हत्या से सनसनी फैल। किशोरी आज सुबह घर से निकली थी तभी उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी। किशोरी का शव दुबग्गा के मौरा खेड़ा गांव के एक खेते में मिला है। घटना की जानकारी लगते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर शादी से इंकार करने पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
मौरा खेड़ा गांव किशोरी के पिता ने आज पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उनकी 17 साल की बेटी शौच करने के लिए घर से निकली थी। करीब एक घंटे बाद भी उसके नहीं लौटने परिजन उसे ढूंढने निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव के ही छोटे लाल यादव के खेत में उसकी लाश पड़ी हुई थी। उसका गला रेता गया था, जबकि पास में ही खूना से सना चाकू भी पड़ा था।
यह भी पढ़ें- यूपी: हत्या के बाद खेत में मिली दलित किशोरी की नग्न अवस्था में लाश, परिजनों ने लगाया रेप का भी आरोप
पिता के अनुसार गांव का ही रहने वाला रोहित रावत किशोरी से शादी करना चाहता था, बेटी के मना करने पर रोहित ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल रोहित फरार बताया जा रहा है। किशोरी के पिता की तहरीर पर दुबग्गा पुलिस ने रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं बाद में रोहित ने भी एक पोस्ट करते हुए किशोरी की हत्या किए जाने की बात कबूल की है, साथ ही उसने सोशल मीडिया के जरिये ही अपने इस कृत्य के मां-बाप से माफी भी मांगी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: प्रेम प्रसंग में ताबड़तोड़ तीन युवकों की हत्या, चिनहट में सगे भाई, गुडंबा में दोस्त तो मलिहाबाद में प्रेमिका के भाईयों ने दिया घटना को अंजाम
इससे पहले आज सुबह ही जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि दुबग्गा थाना क्षेत्र के मौरा खेड़ा गांव में 17 वर्षीय किशोरी की आज सुबह लाश मिली थी। मौके से एक चाकू भी मिला है। किशोरी के गले पर चोट है। परिजन से पूछताछ की गयी है, लेकिन वह फिलहाल यह नहीं बता पा रहें हैं कि किस कारण से हत्या हुई है।
गांववालों व आसपास के लोगों से पुलिस को हो रही जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टतया यह प्रेम प्रसंग का मामला होने की बात सामने आयी है। इस संबंध में पूरी छानबीन भी पुलिस कर रही है। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।