आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान प्रियंका लगातार कार्यकार्ताओं, पूर्व सांसद, विधायकों, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहीं हैं। इस दौरान रविवार को कांग्रेस महासचिव ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के मुद्दे पर कहा कि हम खुले विचारों वाले हैं। चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि कोई भी गठबंधन पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा।
प्रियंका ने गठबंधन या सीटों के बंटवारे के अन्य सवालों पर कहा कि इस पर कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगी। विधानसभा चुनाव-2022 की रणनीति पर उन्होंने कहा कि भाजपा को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, इसके लिए हम परिस्थिति के मुताबिक रणनीति तय करेंगे। प्रियंका ने कहा कि हमारी पार्टी 30-32 सालों से सत्ता में नहीं थी इसलिए हमारा संगठन कमजोर हो गया था, लेकिन हमारी मेहनत थी कि आज हमारा संगठन दिख रहा है। आज की तारीख में हमारे पास न्याय पंचायत स्तर तक संगठन है। अब इसे ग्राम स्तर तक ले जाएंगे व इसे और मजबूत करेंगे।
सड़कों पर दिख रही हमारी पार्टी
उन्होंने कहा कि जब मैं लखनऊ आती हूं तो मीडिया में खबरें आती हैं, लेकिन जब मैं यहां नहीं रहती हूं तो भी यहां काम चलता रहता है। यह कोई नहीं कह सकता कि कांग्रेस अब फोटो पर फूल माला चढ़ाने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी सड़कों पर दिख रही है। कोरोना काल में हमारी पार्टी ने बहुत काम किया है। कोरोना काल में कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाया है।
यूपी में ‘राजनीतिक पर्यटक” नहीं…
भाजपा के प्रियंका को पॉलिटिकल टूरिस्ट करार दिए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं यूपी आती रहती हूं। भाजपा मुझे और राहुल गांधी को सतही राजनेता साबित करने की कोशिश करती है, लेकिन हम लोग इनसे डरने वाले नहीं। पिछले 18 महीनों में यूपी में कांग्रेस ने बहुत काम किया है। वहीं प्रियंका ने खुद के उत्तर प्रदेश के राजनीतिक फलक से अकसर गैरहाजिर रहने के विपक्ष के आरोपों पर कहा कि वो यूपी में ‘राजनीतिक पर्यटक” नहीं हैं और वह पिछले करीब डेढ़ साल से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं तथा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में हैं। अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा समय देंगी।
…सारा खाका तैयार
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की असलियत अब जनता के सामने पूरी तरह जाहिर हो गई है और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इन्हीं नाकामियों को जनता के सामने रखेगी। कांग्रेसजनों को खुद के राजनैतिक स्वाभिमान और सम्मान के लिए कमर कसते हुए जन आंदोलन की पहचान के साथ संगठन खड़ा करते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों का मुखर विरोध करना होगा। पार्टी अपने दमखम और मजबूत संगठन के साथ बेतहाशा मंहगाई, प्रदेश में बेकाबू हो रही बेरोजगारी, खेत मजदूरों, मझोले किसानों की दुर्दशा और प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा, अपराध और सरकारी भ्रष्टाचार को प्रमुखता से मुद्दा बनाकर व्यापक रणनीति के साथ प्रदेश के समस्त ब्लाकों और न्याय पंचायतों पर लड़ाई लड़ने जा रही है, जिसका सारा खाका तैयार है।
यह भी पढ़ें- #MissionUP : लखनऊ पहुंची प्रियंका ने मोदी-योगी पर साधा निशाना, बोलीं, सरकार ही नष्ट कर रही संविधान
चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को बूथ स्तर पर तैयार करना होगा मजबूत संगठन
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में कांग्रेस अपनी मजबूत विचारधारा के सिपाहियों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि असली लड़ाई बूथ पर है, इसलिए प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को सबसे पहले अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर मजबूत संगठन तैयार करना होगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये जा रहे कार्यक्रमों और आंदोलन को लेकर बूथ स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मजबूत सेना तैयार करनी होगी।
पूर्व के अनुभव और युवा जोश मिलकर बनाए मजबूत संगठन
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व जिलाध्यक्षों को संबोधित कर निर्देश देते हुए कहा कि संगठन निर्माण की व्यापक चर्चा में उनके अनुभव को शामिल करने साथ ही मौजूदा युवा कार्यकर्ताओं, नेताओं के जोश को भी आधार बनाकर संगठन के निर्माण और संघर्ष की प्रक्रिया को अब और गति प्रदान करने की जरूरत है।