किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले नवरीत के परिजनों से मिलकर बोलीं प्रियंका, शहीदों को आतंकी बताती है मोदी सरकार

ट्रैक्टर रैली
नवरीत के परिजनों को सांत्वना देतीं प्रियंका गांधी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले नवरीत की अरदास में रामपुर पहुंची और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि कानून को लेकर कहा कि आंदोलन करने वाले लोगों को यह सरकार आंतकी बताती है। मौजूदा दौर में किसानों पर सबसे ज्यादा जुल्म हो रहा है।

मोदी सरकार पर हमला जारी रखते कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार किसान कानून को वापस नहीं लेना चाहती है लेकिन सरकार को नहीं पता कि इस आंदोलन से किसानों की कितनी क्षती हो रही है। मौजूदा दौर में शहीदों को आतंकी बताते हैं और किसान आंदोलन को अपने खिलाफ साजिश के रूप में देखते हैं। सरकार किसानों पर बहुत बड़ा जुल्म कर रही है। अगर कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा है तो वह किसी के काम का नहीं है।

यह भी पढ़ें- फिर आंदोलनरत किसान ने दी जान, PM मोदी के नाम लिखे सुसाइड नोट में कहा, नए कृषि कानून कर देंगे, किसान, मजदूर व आम आदमी की जिंदगी तबाह

इतना ही नहीं किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि किसानों के लिए इस सरकार के दरवाजे खुलेंगे और सुनवाई होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर कोई नेता गरीबों की आवाज को नहीं सुन सकता है तो वह हमारा नेता नहीं है। इस दौरान कृषि कानून वापस लेने की मांग को दोहराते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों का आंदोलन सच्चा आंदोलन है। ये देश के सभी किसानों का आंदोलन है। ये आंदोलन देशवासियों का है, देश के सभी लोगों का है। ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है।

मालूम हो कि प्रियंका गांधी नवरीत की अरदास में रामपुर पहुंची थी। नवरीत की मौत गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हो गई थी। नवरीत किसान परिवार से आता था और किसानों की रैली में भाग लेने के लिए वह दिल्ली पहुंचा था। रैली तय रास्तों पर न जाकर लाल किले की ओर चली गई थी। रैली में शामिल नवरीत का ट्रैक्टर पलट गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Video Tweet कर प्रियंका ने कहा,“किसानों को बुलाने वाली सरकार बरसा रही आंसू गैस के गोले, इसी क्रूर व्‍यवहार ने ली अब तक 60 किसानों की जान”