आरयू वेब टीम। गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार शाम कोर्ट परिसर में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने एक वकील, पुलिसकर्मी और एक जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद गाजियाबाद कोर्ट परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिसपर स्थानीय पुलिस टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास का इलाका खाली कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4:10 पर कचहरी में आइएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुस आया। तेंदुए को देख पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया, जबकि तेंदुआ कोर्ट के सीजेएम ऑफिस नंबर 50 में घुस गया। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तेंदुए ने एक पुलिसकर्मी, एक वकील और सीजेएम ऑफिस के सामने जूते पॉलिश करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद भीड़़ व शोर होता देख तेंदुआ भाग गया।
रात तक बताया जा रहा था कि फिलहाल तेंदुआ एक खाली बिल्डिंग में छिपा है। मामले की जानकारी गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को दी है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आस-पास के इलाके को खाली करवाया गया, जबकि वन विभाग की टीम पिंजरा और जाल लेकर कोर्ट परिसर में पहुंची है। कोर्ट परिसर को चारों तरफ से बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- तीसरे दिन भी लखनऊवासियों पर छाया रहा खूंखार तेंदुआ का आतंक, वन विभाग की चेतावनी, अकेले न निकले बाहर, बच्चों व पालतू जानवरों की ऐसे करें रक्षा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सबसे पहले सीजीएम कोर्ट बिल्डिंग की सीढ़ियों पर तेंदुए को देखा गया था। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कई लोगों पर हमला कर दिया। इस मामले के बाद केवल गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों में भी दहशत का माहौल है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी में लोगों ने तेंदुआ देखा था। हालांकि, करीब सात दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद भी तेंदुए को पकड़ नहीं गया था। कुछ लोगों का कहना है कि यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाला ही तेंदुआ है।