आरयू वेब टीम। गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत के कारण हुआ, जिसमें दो बच्चों व महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भेजने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था, बीती रात मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। कार में ही एक परिवार के सात लोग सवार थे, जिनमें पांच की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी गाजियाबाद के ही मकनपुर गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों-महिला समेत चार की मौत, दो की हालत गंभीर
इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।