भारत को वेंटीलेटर देने की घोषणा पर PM मोदी ने ट्रंप को कहा धन्‍यवाद, भारत-US की दोस्ती हो और मजबूत

वेंटीलेटर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दुनियाभर में जारी कोरोना संकट के दौरान अमेरिका के भारत को वेंटीलेटर देने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महामारी सामूहिक रूप से हम सब के द्वारा मिलकर लड़ी जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में राष्ट्रों के एक साथ मिलकर काम करना आवश्यक है और जितना हो सके उतना हमारी दुनिया को स्वस्थ और कोरोना मुक्‍त बनाना है। भारत अमेरिका की दोस्ती और मजबूत हो।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका के बीच नजदीकी साझेदारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया था। उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका अदृश्य शत्रु से लड़ाई में मदद के लिए भारत को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर देगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर घातक कोरोना वायरस के लिए टीका विकसित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की चीन को धमकी, कोविड-19 के लिए अगर ड्रेगन पाया गया जिम्‍मेदार, तो भुगतने होंगे परिणाम

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा। हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे। कैंप डेविड जाने के लिए मरीन वन में सवार होने से पहले शुक्रवार को ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। हमारे पास वेंटिलेटरों की बढ़िया आपूर्ति है।

बताते चलें कि इससे पहले ट्रंप के अनुरोध पर पिछले महीने भारत ने अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच करोड़ गोलियां भेजी थीं। इससे पहले ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें- भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका भेजेगा तो अच्छा, वरना करेंगे जवाबी कार्रवाई: ट्रंप