आरयू ब्यूरो, जौनपुर। मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जनरल बोगी से एकाएक धुंआ और चिंगारी उठा तो यात्री सहम गए। जान बचाने के लिए तमाम यात्री ट्रेन से कूद भी गए, जिसमे दो नाबालिग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12.30 बजे गोदान एक्सप्रेस बरसठी व भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोदान एक्सप्रेस जौनपुर जिले के बरसठी व भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले गांव भगवानपुर के पास पहुंची थी।
एकाएक ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो जनरल बोगी के एक डिब्बे के उपर पहले चिंगारी दिखी फिर धुंए का गुबार उठने लगा। ट्रेन में आग लगते ही बोगी में अफरा-तफरी मच गयी। यात्री सहम गए। कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान पंद्रह वर्षीय राधेश्याम और छह वर्षीय सोनू घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- बिहार: चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप
यात्री द्वारा फोन पर आग लगने की सूचना के बाद थानाध्यक्ष बरसठी दिनेश कुमार ने इसकी जानकारी मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दी। सूचना के बाद ट्रेन को मडियाहूं स्टेशन पर ही रोक दिया गया। ट्रेन के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे अधिरियों की देख रेख में तकनीकी टीम ने ट्रेन की जांच की।
प्रारंभिक जांच में गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की वजह ब्रेक का बाइडिंग जाम होना बताया जा रहा है। जांच के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। ट्रेन के देर तक खड़े रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।