आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में बीती रात भाजपा नेता को एक महिला के साथ देख उनकी पत्नी का पारा हाई हो गया। जिसके बाद पत्नी व भाजपा नेता के साथ मौजूद महिला में मारपीट हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंचीं। जहां पूरी रात लोगों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन मामला नहीं सुलझ सका। अंत में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है नोएडा निवासी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी कुछ समय से गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एकाएक उनकी पत्नी अनु त्यागी बच्चों के साथ फ्लैट पर जा पहुंचीं।
इस दौरान फ्लैट में पति के अलावा मांडवी सिंह नामक महिला को देख पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बहस के साथ ही दोनों महिलाओं के बीच मारपीट होने लगी। शोर-शराबा सुन आसपास के फ्लैट में रह रहे लोग बाहर निकल आए और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी कर रहें थे कुछ ऐसा, मासूम ने नकल में पीछे से कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो हुआ वॉयरल, आप भी देखें
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा देख दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझाने में लग गयी। हालांकि बात नहीं बनने पर पुलिस उन्हें लेकर थाने पहुंचीं। रात भर गोमतीनगर थाने पर भी पंचायत चलती रही, लेकिन अनु त्यागी मांडवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसपर कार्रवाई कराने की बात पर अड़ी रहीं।
जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने मांडवी के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं मांडवी ने भी अनु त्यागी पर हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: मॉडल से शादी करने के लिए मंजीत ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, पति-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार
इस संबंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनु त्यागी व मांडवी सिंह की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।