गोमतीनगर विस्‍तार में ट्रैफिक की समस्‍या दूर करने को LDA बनाएगा कैरिज-वे, हटेंगे अवैध कब्‍जे, निरीक्षण कर VC ने दिए निर्देश

कैरिज-वे
गोमतीनगर विस्तार के निरीक्षण के दौरान अफसरों को निर्देश देते अक्षय त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर विस्‍तार में यातायात संचालन में आने वाली समस्‍याओं को दूर के लिए एलडीए ने पहल कर दी है। गोमतीनगर बंधे से विराम खंड रेलवे लाइन तक कैरिज-वे बनाने के साथ ही अर्जन की जमीनों से एलडीए अवैध कब्‍जे भी हटवाएगा। शनिवार को इस बारे में एलडीए वीसी ने संबंधित अफसर व इंजीनियरों की टीम के साथ गोमतीनगर विस्‍तार का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं।

जाम से मुक्ति का खाका खींचने वाले एलडीए उपाध्‍यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया है कि गोमती नदी बंधे से लेकर विराम खंड रेलवे लाइन तक कैरिज-वे बनाया जाएगा। इनकी दोनों तरफ चौड़ाई साढ़े दस मीटर होगी। इस बारे में उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मार्ग पर जो भी अतिक्रमण किए गए हो, उनकी अर्जन से स्थिति स्पष्ट करते हुए जल्‍द से जल्‍द हटवाया जाए। जिससे कि मार्ग चौड़ीकरण का काम जल्‍द ही शुरू हो सके। वीसी के अनुसार इस रूट पर कैरिज-वे बनने से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक, चार, पांच और छह में रहने वाले लोगों के अलावा आम राहगीरों को भी ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

एक्‍सईएन जोन एक अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्वारी क्रासिंग से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक जाने वाली सड़क पर लाइन से नॉनवेज की दुकानें खुली हैं। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक को निर्देशित किया कि वह इस स्थान के अर्जन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए अवैध दुकानों व मकानों को हटाने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित कराएं। जिससे कि ग्वारी क्रासिंग से लेकर ग्रीनवुड अपार्टमेंट के ए, बी व के ब्‍लॉक तक सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा सके।

यह भी पढ़ें- देखिए LDA की बेलगाम इंजीनियरिंग, जनता के ही पैसों से जनता के लिए बनवा दी हादसों की सड़क, मामला खुला तो फाइल भी गायब

वहीं इसके अलावा उपाध्यक्ष ने आज गोमती नगर विस्तार कोतवाली से सेंट फ्रांसिस स्कूल जाने वाली सड़क का भी मुआयना किया। यहां पाया गया कि अवैध अतिक्रमण के चलते रोड की एक लेन अवरूद्ध है। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यहां से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे कि ट्रैफिक सही ढ़ग से चल सके। इस रोड अतिक्रमण हटने से शारदा व सरस्वती अपार्टमेंट समेत सेक्टर चार में रहने वाली बड़ी आबादी को भी राहत मिलेगी।

सेक्टर चार के पार्क से भी हटेगा अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर चार में शहीद पथ के पास स्थित पार्क का भी मुआयना किया। पार्क में अवैध कब्‍जा देख वीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर पार्क को विकसित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- E-टेंडर की जगह चीफ कार्यालय में सामान्‍य निविदा करा रहा थे LDA के इंजीनियर, पाने के लिए ठेकेदारों में हुई जमकर मारपीट

इस दौरान जोन एक जोनल अफसर अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अर्जन शशि भूषण पाठक व अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।