कालाबाजारी पर रोक लगाने को बैग टांगे SSP व हाथों में झोला लेकर खरीददारी करने पहुंचें DM ने नौ दुकानदारों को कराया गिरफ्तार

कालाबाजारी
मुनाफाखोरों पर कार्रवाई के दौरान कुछ इस अंदाज में बैंग टांगे नजर आए एसएसपी तो झोला लिए डीएम।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई करने को लेकर कई बार निर्देश दिए है। इसके बावजूद कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद है। दुकानदार निर्धारित मूल्य से ऊंचे दामों पर सब्जियों और खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शिकायत मिलने पर वाराणसी में कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आम आदमी की तरह हाथों मेें झोला लेकर तो उनकेे साथ पीठ पर बैग टांग एएसपी प्रभाकर चौधरी खुद ही सड़क पर उतरे गए हैं।

इस दौरान निर्धारित मूल्‍य से अधिक पर सामान बेचते हुए नौ दुकानदारों को आलाधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार करने के साथ ही चेतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद वाराणसी के मुनाफाखोरों में जहां हड़कंप मचा है। वहीं कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की परेशानी के बीच मुनाफाखोरों का उत्‍पीड़न झेल रही जनता इसे काफी सराह रही है।

बताया जा रहा है कि आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे बनारस के जिलाधिकारी और एसएसपी ने जब कुछ सामान कि खरीददारी शुरू कि तो नौ दुकानदार आटा, फल, सब्जी व अन्‍य सामान को निर्धारित रेट से अधिक पर बेचते मिलें। जिसके बाद डीएम और एसएसपी के आदेश पर नौ दुकानदारों को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बचाव के इंतजामों का निरीक्षण कर बोले मुख्‍यमंत्री, मास्क-सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

डीएम ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने पर वह आज एसएसपी चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादे कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे थे। जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

समय-समय पर चलाते रहेंगे ऐसे अभियान

इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट जारी की थी। इसके बावजूद कई जगहों पर निर्धारित दामों से अधिक मूल्‍य वसूलने की शिकायत आ रही थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई और खुद डीएम-एसएसपी मैदान में उतर पड़े। डीएम का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते रहेंगे ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत पांच जिलों में कोरोना वायरस के मिले 15 नए संक्रमित, यूपी में संख्‍या बढ़कर हुई 96

पकड़े गए लोगों में राजेंद्र कुमार सोनकर निवासी जैतपुरा- ठेले पर फल की दुकान, सम्पूर्णानंद निवासी जियापुरा- चेतगंज में किराना की दुकान, सुनील कुमार- चेतगंज में सब्जी की दुकान, नीरज गुप्ता- चेतगंज किराना की दुकान, कादरी- चेतगंज में किराना की दुकान के अलावा गंगा कावेरी किराना की दुकान का मालिक मंगलम पूजा घर दुकान का मालिक, सत्यम स्टोर दुकान का मालिक, जगदम्बा स्टोर दुकान के मालिक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर मुख्‍यमंत्री ने जनता के लिए जारी किया वीडियो संदेश, दी सतर्क रहने की सलाह