ग्राम चौपाल अभियान का शुभारंभ कर बोले स्‍वतंत्र देव, “सपा-बसपा ने किया युवाओं से छल, योगी सरकार ने दी चार लाख नौकरियां”

ग्राम चौपाल
ग्राम चौपाल को संबोधित करते प्रदेश अध्यमक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा-बसपा की सरकारों ने जहां उत्‍तर प्रदेश के  युवाओं के साथ छल किया। वहीं योगी सरकार ने पिछले चार वर्षों में चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी है। योगी सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग देने का भी कदम उठाया है।

यह बातें रविवार को  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी के ग्राम चौपाल अभियान का शुभारंभ करने के बाद लखनऊ के सलेमपुर, गंगागंज में आयोजित ग्राम चौपाल में गांववालों को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि पिछले चार वर्षों में “एक जनपद एक उत्पाद” योजना के तहत 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया इस योजना से उन लोगों को सहायता प्राप्त हुई जिनकी रोजी-रोटी सपा-बसपा ने छीन ली थी।

माफिया व अपराधी मारे-मारे फिर रहे

योगी सरकार की बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि यूपी में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के चलते बडे-बडे माफिया व अपराधी मारे-मारे फिर रहे हैं। उनकी संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा। भाजपा सरकारों में गरीब, किसान, वंचित, पिछडे़, अनुसूचित वर्ग के अधिकारों को कोई छीन नहीं सकता।

नरेंद्र-योगी बिना रुके 24 घंटे विकास के लिए कर रहे परिश्रम

स्‍वतंत्र देव ने प्रधानमंत्री व यूपी के सीएम की बढ़ाई करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ बिना रुके, बिना थके 24 घंटे, सातों दिन गांव, गरीब और किसान के विकास के लिए परिश्रम कर रहे है, उनके लिए यह देश ही परिवार है।

कार्यक्रम के बारे में प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी, केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ नेता आज 11 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चैपाल अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर प्रत्येक गांव की प्रत्येक चौखट तक पहुंचेगें।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुड़ा है मिशन शक्ति अभियान: CM योगी  

इस दौरान प्रमुख रूप से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्‍वतंत्र देव सिंह कल 12 मार्च को लखमीपुर खीरी में ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों के बीच संवाद करेंगें।