गुवाहटी: शॉपिंग मॉल के बाहर हुआ ग्रेनेड से हमला, छह घायल, उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी

गुवाहटी
धमाके के बाद मौके पर जांच में जुटी पुलिस। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

असम की राजधानी गुवाहटी के भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल के बाहर बुधवार की रात ग्रेनेड के हमले से हड़कंप मच गया। धमाके में छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। धमाका करीब आठ बजे जू रोड इलाके में हुआ।

यह भी पढ़ें- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 10 यात्री घायल

मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके का घेराव कर लिया है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्‍त दीपक कुमार ने स्‍थानीय मीडिया बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड़ पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मतदान से पहले नक्सलियों ने किया छह IED ब्‍लास्‍ट, जवान शहीद, एक मुठभेड़ में नक्‍सली भी ढे़र

वहीं परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उग्रवादी संगठन उल्फा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि ‘प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार छह लोग घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- VotingLive2019: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलिंग बूथ पर IED धमाका, छत्‍तीसगढ़ में भी बारूदी सुरंग में किया गया विस्‍फोट