आरयू वेब टीम। ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे पर स्थित तीन मंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। इस इमारत में पेंट की दुकान हैं, जबकि ऊपरी मंजिल में बने कमरों में तीन परिवार रहते थे। आग लगने के कारण तीनों परिवार बच्चों के साथ फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरु किया। वहीं हालात को देखते हुए मरने वालों के आकड़ें में इजाफा हो सकता है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक आग सुबह दुकान खोलने के समय शॉर्टसर्किट होने की वजह से लगी थी। पेंट की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने और भी भयानक रूप ले लिया। दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहे तीन परिवार आग में फंसे रह गए और आग की चपेट में आने से चार महिला व तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- सोनीपत के बटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं राहत बचाव टीम ने घायलों को लोगों को इलाज के लिए जेएच अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक अधीक्षक जयरोग्य अस्पताल ने इस घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!