प्रगति मैदान के पास निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, टला बड़ा हादसा

सेल्‍स टैक्‍स आफिस
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली के प्रगति मैदान के द्वार संख्या छह के निकट स्थित निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार की सुबह आग लग गई। जिसे देख आप-पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसकी बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति ने अग्निशमन केंद्र में आग की सूचना पूर्वाहन 11 बजे दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाडियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जिसके बाद काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें

शुरुआती जांच के दौरान फायर ब्रिगेड टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग बड़ी नहीं लगती। ऐसा प्रतीत होता है कि शटरिंग के काम के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री में आग लग गई थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

यहां बताते चलें कि बीते महीने बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में रविवार को एक घर में सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से आग गई जिसकी चपेट में आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया था कि घटना के समय अम्मा देवी घर में अकेली थीं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ढाका में पांच इमारतों में लगी भीषण आग, 69 की मौत, कई घायल

दमकल विभाग ने बताया कि उसे दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि बाद में आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में लगी आग, एक की मौत, दर्जनभर घायल