आरयू ब्यूरो,वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने मंगलवार को आगे की सुनवाई प्रक्रिया में अपना फैसला दिया। इस दौरान अदालत परिसर में 32 लोगों को जाने की इजाजत दी गई। इसी बीच अदालत ने 26 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है।
जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख दी है। इस बारे में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कमीशन की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वहां पर शिवलिंग मिला है। जब शिवलिंग मिला है तो उस जगह का धार्मिक स्वरूप हिंदू मंदिर का है जिसे जबरन तलवार की नोक पर एक मस्जिद का रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुकदमे की अस्वीकृति के संबंध में 7-11 सीपीसी के तहत मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई 26 मई को होगी।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिवलिंग क्षेत्र को रखें सुरक्षित, लेकिन नमाज न रोकी जाए
वहीं इस मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों को आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। जिला अदालत ने सुनवाई के पहले दिन अपना फैसला सुरक्षित रखा था। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया था कि ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों की ओर से कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं।