आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद अब योगी सरकार ने इसे जल्द से जल्द पूरी करने की मंशा जाहिर की है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को एक हफ्ते के अंदर पूरी करने के साथ ही नियुक्ति पत्र जारी करने के शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आज इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलहाकार मृत्युंजय कुमार ने एक ट्विट भी किया है। जिसममें उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोर्ट के निर्णय से 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है, इससे विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे। राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि एक सप्ताह में सभी (अधिकारियों) को प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
आदेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- UP के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने मानी कटऑफ की मांग
वहीं इससे पहले बुधवार को हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया था। साथ ही उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को आने वाले समय में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में योगदान देने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया था।
जबकि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार रात अपने एक बयान में कहा था कि भर्ती प्रकिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयार है।
शिक्षा मंत्री का पूरा बयान जानने के लिए क्लिक करें- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी करने को विभाग पूरी तरह तैयार, हाईकोर्ट के आदेश का आधार भी बताया
सीएम योगी ने कहा, “सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र” https://t.co/9IxjSGBW6d via @rajdhaniupdate @myogiadityanath @drdineshbjp @CMOfficeUP @drdwivedisatish @ChiefSecyUP #69000शिक्षक_भर्ती #69000TeacherVacancy
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) May 7, 2020