हनुमान जयंती से पहले गृह मंत्रालय की राज्यों को एडवाइजरी, “किसी भी तरह की चूक नहीं होगी बर्दाश्त”

अमित शाह
अमित शाह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बीते दिनों रामनवमी के पर्व पर कई राज्‍यों में बिगड़े माहौल के बीख्‍ छह अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जानी है। ऐसे में पहले ही गृह मंत्रालय की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल बुधवार को सभी राज्यों को गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी है, जो हनुमान जयंती को लेकर है। सरकार ने पर्व के सेलिब्रेशन से पहले ही सभी राज्यों को कड़ी निगरानी के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगाी।

इस दौरान गृह मंत्रालय ने साफ तौर पर अपनी इस एडवाइजरी में हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने वालों को नजर रखें जाने की बात कहीं है, ताकि त्योहार का शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

यह भी पढ़ें- जनसभा में अमित शाह ने कसा कांग्रेस पर तंज, हारे ऐसा कि दूरबीन से भी नहीं रहे दिख

इस बारे में गृह मंत्रालय ने ट्वीट भी कर सभी राज्‍यों की सरकारों को एडवाइजरी जारी कर किसी तरह की कोई हिंसा का माहौल न बने इसके लिए पहले ही सतर्क रहने को कहा है। सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

मालूम हो कि, हाल ही में दिनों में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्‍यों में हिंसा की बेहद शर्मनाक घटनाएं हुई थी और अभी तक शहरों में हिंसा का माहौल बना हुआ हैै। वहीं हिंसा के वीडियो भारत से लेकर बाहरी देशों में भी वायरल है। लोग इन हिंसक घटनाओं के पीछे राजनीतिक पार्टी का हाथ मान रहे हैंैं।

यह भी पढ़ें- बिहार-बंगाल हिंसा के बीच संजय राउत का भाजपा पर गंभीर आरोप, जहां हारने की आशंका वहां BJP कराती है दंगा