आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपनाने के बाद भी नगरों से थोड़ा बाहर की सीटों पर बुरी तरह हारी है।
सपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट में सपा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के खिलाफ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई।’’ इसी ट्वीट में अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा, ‘‘नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है।’’
यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता, नगर निगमों में लखनऊ समेत जीते सभी 17 मेयर
गौरतलब है कि राज्य के सभी 17 नगर निगमों के महापौर पद पर भाजपा ने एकतरफा कब्जा किया, जबकि 1420 पार्षदों में 813 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा, भाजपा ने नगर पालिका परिषदों के 89 अध्यक्ष और 191 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता।
भाजपा के मुकाबले समाजवादी पार्टी या अन्य विपक्षी दल जहां महापौर की कोई सीट नहीं जीत सके, वहीं सपा ने नगर निगमों में 191 पार्षद, 35 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और 79 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर चुनाव जीता है।