आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया। प्रदेश में इंडिया की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।” साथ ही हरियाणा के नतीजों पर कहा कि सामाजिक-आर्थिक न्याय का संघर्ष जारी रखेंगे
आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया प्रदेश में इंडिया की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।
वहीं हरियाणा सत्ता में आने से चूकने पर राहुल ने कहा हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला का ऐलान, उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बहुमत हासिल की है। दोनों पार्टियों ने 48 सीटें हासिल की हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें है। दूसरी ओर धारा 370 हटने के बाद भी भाजपा को 29 सीटें मिली हैं। जेकेपीडीपी को तीन, जेपीसी को एक, सीपीआइ(एम) को एक, आम आदमी पार्टी को एक और सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
बात करें हरियाणा की तो यहां भाजपा को बहुमत मिला है। 90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है। दो आइएनएलडी और तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं।