एमपी-छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

कांग्रेस

आरयू वेब टीम।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में मध्यप्रदेश से कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। छत्तीसगढ़ में पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। वहीं, तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नामों की फाइनल लिस्ट जारी हुई। सूची के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से और भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ेंगे। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से टिकट दिया गया है, जबकि दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौरा सीट से टिकट दिया गया।

कांग्रेस ने चुरहट से अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल को टिकट दिया है। एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राऊ से टिकट दिया गया है। आगर मालवा से विपन वानखेड़े, सुसनेर से भेरू सिंह परिहार बापू को प्रत्याशी बनाया है। कमलनाथ सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे एनपी प्रजापति का टिकट कट गया है। उनकी गोटेगांव सीट से कांग्रेस ने शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने 50 साल से कम आयु के 65 उम्मदीवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस ने 144 में से 19 महिलाओं को टिकट दिए हैं। इनमें 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, माइनॉरिटी से छह, ओबीसी से 39 , एससी से 22 और एसटी से 30 नेताओं को टिकिट मिला है। सूची के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कमलनाथ का मध्य प्रदेश के CM पर तंज, झूठ की मशीन है शिवराज

छत्तीसगढ़ में दीपक बैज को चित्रकोट से टिकट दिया गया है। सीतापुर-एसटी से अमरजीत भगत, खारसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, सक्ती से डॉ. चरण दास महंत, अरंग-एससी से डॉ. शिवकुमार डहरिया, डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, दुर्ग-रूरल से ताम्रध्वज साहू, साजा से रवींद्र चौबे, नवागढ़-एससी से गुरु रुद्र कुमार को टिकट दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के पांडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़-एससी से हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवगन, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहल्ला मानपुर-एसटी से इंद्रशाह मांडवी, अंतागढ़-एसटी से रूप सिंह पोताई, भानुप्रतापुर से-एसटी से सावित्री मांडवी को टिकट दी गई है।

प्रत्याशी लिस्ट

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले राहुल गांधी, BJP-RSS की प्रयोगशाला है मध्‍य प्रदेश, यहां