आरयू वेब टीम। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और अब कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपनी पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी कर दिया है।
इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जनता को ओपीएस लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दो रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित दस गारंटी देने का वादा किया है। अपनी घोषणापत्र में कुल दस मुद्दों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें कांग्रेस ने पहले नंबर पर पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की बात कही है। साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है।
घोषणा पत्र के दस मुद्दे
– पुरानी पेंशन होगी बहाल।
– युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार।
– महिलाओं को हर महीने 1500
– 300 यूनिट फ्री बिजली।
– बागवां तय करेंगे फलों की कीमत।
– युवाओं के लिए 6800 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड।
– हर विधानसभा में खिलेंगे चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल
– नई उद्योग नीति, पार्किंग निर्माण पर रहेगा जोर।
– मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना लागू की जाएगी।
– हिमाचल प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान, आठ दिसंबर को परिणाम
कांग्रेस पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भाजपा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए। धनीराम शांडिल ने कहा कि यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है।