अहमदाबाद में बोले अमित शाह, हम देश के लिए मर नहीं सकते, लेकिन उसके लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता

अमृत महोत्सव
कार्यक्रम को संबोधित करते गृह मंत्री।

आरयू वेब टीम। दो दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दूसरे दिन रविवार को अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अमित शाह ने कहा आजादी के 75 साल हो गए। हम देश के लिए मर तो नहीं सकते, क्योंकि देश आजाद हो गया है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता। गृह मंत्री ने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नरेंद्र मोदी जी ने सारे देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है।

साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील भी कर अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी ने देश के हर बच्चे और हर युवा के मन में देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का अभियान चलाया था। आज जब हजारों-हजार लोग तिरंगा लेकर चल रहे हैं तो उस अभियान को सफल होते देख रहा हूं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 15 अगस्त 2022 को देश में एक भी घर ऐसा नहीं था, जिस पर तिरंगा न फहरा हो, किसी ने सेल्फी न ली हो। मोदी जी ने फिर आह्वान किया है। अगर सबके घर पर तिरंगा फहरे, तो पूरा गुजरात और पूरा देश तिरंगा मय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- खत्म हो जाएगा राजद्रोह कानून, एविडेंस एक्‍ट समेत इन नामों में भी होगा बदलाव, अमित शाह ने किया ऐलान

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ वर्ष को एक बहुत अच्छे भाव से देश की जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी मिली, इसके पीछे लाखों करोड़ों लोगों ने 90 साल तक अविरत संघर्ष किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। कई लोग युद्ध के मैदान में हंसते-हंसते तोप के गोले के सामने खड़े होकर अपनी जान दे दी।

शाह ने कहा कि भगत सिंह जैसे लोग इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फांसी के मंच पर चढ़ गए। वहीं, 17 साल का खुदीराम बोस, जिसकी जिंदगी की अभी शुरुआत हुई थी, फांसी के मंच पर चढ़ गया और कहा कि मैं फिर से आऊंगा और आपके सामने फिर से लटकूंगा।

यह भी पढ़ें- 12 से 15 अगस्‍त तक दिल्ली की ट्रेनों में बुक नहीं होंगे पार्सल, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने जारी किया आदेश