होटल के बेसमेंट में चार कर्मचारियों की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

कर्मचारियों की लाश
इसी होटल के बेसमेंट में मिली लाशें।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। विभूतिखण्‍ड इलाके के एक होटल में आज सुबह चार कर्मचारियों की बेसमेंट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। संभावना जतायी जा रही थी कि अंगीठी के धुंएं से चलते दम घुटने के चलते कर्मचारियों की मौत हुई होगी। हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हुई है। परिजनों की तहरीर पर विभूतिखण्‍ड पुलिस होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

एसओ विभूतिखण्‍ड के अनुसार विशाल खण्‍ड निवासी मोहम्‍मद सईद (29), गाजीपुर के ईस्‍माईलगंज का राम कुमार (30), इंदिरानगर इलाके का निहाल (30) व विकासनगर का रहने वाला राम नरेश (32) विक्रांत खण्‍ड स्थित रैंजिस होटल में बतौर प्‍लम्‍बर और बिजली मिस्‍त्री के तौर पर काम करते थे। कल रात चारों होटल के बेसमेंट के नीचे स्थित केबिन में सोने गए थे। सुबह करीब सात बजे होटल के अन्‍य कर्मचारी उन्‍हें जगाने पहुंचे तो केबिन में चारों लगभग मृत अवस्‍था में पड़ें थे।

यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक

जिसपर उन्‍हें लोहिया अस्‍पताल पहुचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने भी उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुचें मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने हत्‍या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराकर शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने होटल मालिक रंजीत और प्रबंधक के खिलाफ हत्‍या और साक्ष्‍य छिपाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में दिखा आग ले जाते

एसओ के अनुसार सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि रात करीब साढ़े तीन बजे तीन कर्मचा‍री सो रहे थे, जबकि चौथा केबिन से बाहर आया और कोयला जलाने के बाद केबिन में लेकर चला गया। समझा जा रहा था कि किसी जहरीली गैस या फिर दम घुटने के चलते चारों की मौत हुई होगी। हालांकि रात में आई पीएम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टरों ने मृतकों का विसरा प्रिजर्व कर लिया है।


होटल मालिक ओर मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर की जा रही है। विसरे को भी जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।   अनुराग वत्‍स, एएसपी नार्थ

यह भी पढ़ें- बस से कुचलकर तीन दोस्‍तों की मौत, भाई ने कहा की गई है हत्या

मृतकों के फाइल फोटो-

कर्मचारियों की लाश

कर्मचारियों की लाश

कर्मचारियों की लाश

कर्मचारियों की लाश