आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। ये सीट वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई थी, इसके लिए बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी के नेता ने दावेदारी नहीं की थी। जिसको देखते हुए सुधांशु की जीत तय मानी जा रही थी।
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम योगी सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गजों ने जताया शोक, कही ये बातें
वहीं आज निर्विरोध निर्वाचित होने पर सुधांशु त्रिवेदी ने विधान भवन पहुंचकर निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’, ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह, शलभ मणि त्रिपाठी, हीरो बाजपेयी, यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैंन वीरेन्द्र तिवारी सहित बीजेपी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
बीजेपी के नेता व कार्यकर्ताओं ने सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए उम्मीद जातायी कि सुधांशु राज्यसभा के सदस्य के रूप में यूपी के विकास को लेकर अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे।