आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार को आइसीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। दसवीं के नतीजों में यूपी का दबदबा देखने को मिला। रिजल्ट में 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार बच्चों ने टॉप किया है। चारों बच्चों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। इनमें तीन उत्तर प्रदेश के हैं। इसमे लखनऊ से कनिष्का मित्तल, बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी और कानपुर की अनिका गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं लखनऊ से कनिष्का मित्तल राष्ट्रीय मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया है, इसके अलावा सिटी मोंटेसरी स्कूल महानगर की सुरैया खान ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही सीएमएस महानगर की सारिया खान और क्षितिज नाराणण ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60 फीसद अंक हासिल किया। सीएमएस महानगर के तोएस गुप्ता ने भी 99 फीसद अंक हासिल किए।
यह भी पढ़ें- #UPBoardResult2022: हाईस्कूल में 88.18 व इंटर में 85.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, यहां क्लिक कर देखें परिणाम
गौरतलब है कि 10वीं कक्षा के परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो दोनों में छात्रों की ओर से किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। आतरिक मूल्यांकन के भी अंक जोड़े गए हैं। परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्रों को कॉपी रीचेक कराने की सुविधा दी जाएगी।