आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आइसीयू में भर्ती राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का हाल जानने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेदांता अस्पताल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी हासिल की। दरअसल रविवार शाम को सांस लेने में परेशानी व यूरीन में समस्या के चलते महंत को अयोध्या से लाकर लखनऊ में भर्ती कराया गया था।
सोमवार को मेदांता लखनऊ प्रशासन ने सीएम के हॉस्पिटल दौरे के बाद महंत का हेल्थ बुलेटिन जारी किया। अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर के मुताबिक 84 वर्षीय महंत को सांस लेने में तकलीफ के चलते और पेशाब न होने और इन्फेक्शन की वजह से अयोध्या से लाकर आइसीयू में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- CBI ने संभाली महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच, बनाई गई विशेष टीम
राकेश कपूर ने दावा किया कि भर्ती होने के बाद से उनकी स्थिति में सुधार है, फिलहाल वह स्थिर है और उनकी हालत संतोषजनक है। आइसीयू में उनका उपचार क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट व यूरोलॉजी की चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा रहा है।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अर्बन कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ आ रहे हैं। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि पीएम महंत का हाल चाल लेने मेदांता जा सकते है। हालांकि इस बाबत फिलहाल कोई औपचारिक पुष्टि नही हुई है।