आरयू वेब टीम।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। लोकसभा में आज लखनऊ और मध्यप्रदेश में उज्जैन ट्रेन आतंकी हमले पर जमकर चर्चा की गयी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के काकोरी इलाके में हुए इनकाउंटर पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, लखनऊ मुठभेड़ मामले की जांच एनआईए से करायी जाएगी।
यह भी पढ़े- घरवालों के ठुकराने के बाद जानें क्या होगा सैफुल्लाह की लाश का
राजनाथ सिंह ने मुठभेड़ में मारे गए सैफुल्लाह के पिता के द्वारा बेटे के शव को लेने से इनकार किये जाने पर कहा कि हमे ही नहीं पूरे देश को सैफुल्लाह के पिता पर नाज है। उन्होंने कहा, मैं और पूरा सदन सैफुल्लाह के पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हैं।
राजनाथ सिंह ने लखनऊ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पिता के वक्तव्यों की सराहना की जिसमें उन्होंने कहा था कि जो देश का नहीं हुआ, वह हमारा कैसे होगा।
यह भी पढ़े- एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह, ISIS का झंडा, भारी मात्री में हथियार मिले
गृह मंत्री ने कहा कि टीम ने अपना बेस्ट काम किया उसने पूरी कोशिश सैफुल्लाह जिंदा पकड़ा जाए। उसके घरवालों से भी संपर्क कर सरेंडर कराने का प्रयास किया। पुलिस उसे मारना नहीं चाहती थी।
जांच एजेंसियों ने भी शानदार काम किया। इस मामले के तार जहां से भी जुड़ रहे है। हम वहां तक पहुंच रहे। जल्दी ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करेंगे।
यह भी पढ़े- राजधानी में देर रात तक संदिग्ध आतंकी से ATS की मुठभेड़ जारी
बता दें कि एटीएस से 12 घंटे की मुठभेड़ के बाद मंगलवार की देर रात जवानों ने काकोरी की हाजी कॉलोनी के एक मकान में कथित आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था।
पुलिस के संपर्क करने पर कानपुर निवासी सैफुल्लाह के पिता सरताज अहमद खान ने उसका शव लेने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि जो देश का नहीं हुआ, वह हमारा कैसे होगा।