फाइनल मे वापसी कर भारत कबड्डी में बना वर्ल्‍ड चैंम्पियन, ईरान को दी मात

kabbadi-indian-team

आरयू वेब टीम।

रोमांचक मुकाबले में भारत ईरान को हराते हुए शनिवार को कबड्डी में वर्ल्‍ड चैंम्पियन बन गया। विश्‍व विजेता बनने से पहले भारतीय खिलाडि़यों ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद वापसी कर खेल प्रेमियों के दिल के साथ वर्ल्‍ड कप भी जीत लिया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच के हीरो रेडर अजय ठाकुर रहे। जिन्‍होंने 17 रेड में 12 अंक हासिल करने का कमाल किया। मैच के पहले हाफ में इंडियन टीम ऑल आउट हो गई। जिसके बाद भारतीय प्‍लेयरों ने पलटवार करते हुए ईरान की टीम को दो बार ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम ने दम दिखाते हुए 38-29 के अंतर से मैच जीत लिया। विश्‍व विजेता बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टीम को बधाई देने केे साथ ही हौसलाअफजाई की।

मैच की शुरूआत में दोनों टीमों को एक-एक अंक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। फिर ईरान के खिलाडि़यो ने तेजी दिखाते हुए भारत को 18 मिनट में ऑल आउट कर दिया। स्‍कोर के बड़े अंतर की वजह से भारत के आगे की राह कठिन नजर आ रही थी, लेकिन रेडर अजय ठाकुर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। विरोधी टीम के कप्तान मिराज शेख ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9  रेड में 5 अंक हासिल किए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। फाइनल मैच में भारत ने कोई बदलाव नहीं किये थे। जबकि ईरान ने एक बदलाव करते हुए मोहम्‍मद ईस्‍माइल को टीम में शामिल किया था।