आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
भारतीय वायुसेना ने सियाचिन ग्लेशियर के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की खबर को आज पूरी तरह खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को आज सुबह ही सियाचीन ग्लेशियर के पास उड़ते देखा गया है। इसके बाद भारत की ओर से भी सेनाओं को अलर्ट कर दिया गया है, हालांकि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की सीमा का उल्लंघन नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी फाइटर प्लेन अपनी ही सीमा पर उड़ान भर रहे थे।
वहीं पाकिस्तान एयरफोर्स कि सभी फॉरवर्ड बेस को चालू कर दिया गया है। अग्रिम बेस को चालू करते ही पाक वायुसेना के मिराज फाइटर प्लेन लगातार अभ्यास में जुटे हैं। पाक मीडिया की ओर से बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख सोहैल अमान ने स्कर्दू में पीएफए की ओर से किए जा रहे अभ्यास में हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह
उनके साथ वायुसेना के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। अमान ने इस दौरान अपनी वायुसेना के पायलटों और स्टाफ से मुलाकात करने के साथ ही पाक वायुसेना प्रमुख ने खुद भी मिराज फाइटर वायुसेना को उड़ाया है।
वहीं भारतीय एयरफोर्स ने मीडिया को दिए एक बयान पाक मीडिया के फाइटर प्लेनों के सियाचीन के पास उड़ान भरने की खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स का कोई भी प्लेन भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।
यह भी पढ़ें- पाक ने गोलाबारी कर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें भारतीय सेना नौशेरा और नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की कुछ चौकियों को तबाह करती नजर आ रही थी। भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया था कि ये ऑपरेशन पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर और घुसपैठ के जवाब में किया गया था। सेना ने इस ऑपरेशन में रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक मिसाइल और ऑटोमेटिक हथियारों का भी इस्तेमाल किया था।