आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इंडियन टेलीविजन के लोकप्रिय सिगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल-13’ में जीत की ट्रॉफी हासिल करने के बाद सिंगर ऋषि सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात लोकभवन में हुई, जहां ऋषि अपनी जीती हुई ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने ऋषि को जीत की बधाई दी।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद ऋषि सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने योगी के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में कैप्शन लिखा, हमारे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से उनका आशीर्वाद मिला और बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। वहीं सामने आई फोटो में सीएम योगी और ऋषि दोनों ट्रॉफी को पकड़े हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- CM योगी से मुलाकात करने पहुंचे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, अलग अंदाज में दी जानकारी
दरअसल ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं। ऋषि ने जब इंडियन आइडल के खिताब को अपने नाम किया तो सीएम योगी ने भी उन्हें बधाई दी थी। सीएम योगी ने इंडियन आइडल 13 जीतने के बाद ऋषि सिंह को बधाई देते हुए लिखा था, ‘Indian Idol-13′ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।’
ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल सीजन-13 में आने के बाद से लोगों का दिल जीतने लगे थे। दर्शकों को उनकी सिंगिंग काफी पसंद आई, जिसके बाद उन्हें दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। अपनी शानदार सिंगिंग के चलते ऋषि ने टॉप छह में अपनी जगह बनाई थी। इस मुकाबले में उनके साथ बिदिप्ता चक्रबर्ती, सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, देबोस्मिता रॉय भी शामिल थे। ऋषि ने फाइनल मुकाबले में सबको हराते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया। ऋषि सिंह की जीत के बाद अयोध्या में जश्न का माहौल है, ऋषि जब अयोध्या पहुंचे तो यहां बेहद भव्य तरीके से उनका स्वागत हुआ।