आरयू वेब टीम। पहले की अपेक्षा अब विमान में गड़बड़ी का मामला आम बात हो गई है। इस बीच दिल्ली जा रही फ्लाइट में खराबी आ गई। जिसके बाद पटना में शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद वापस इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार अनहोनी की खबर नहीं हैं। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया है कि फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस के इस प्लेन ने उड़ान भरी। विमान में 181 यात्री और आठ चालक दल के सदस्य सवार थे। प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को इंजन के खराब होने का संकेत मिल गया, जिसके बाद उसने वापस पटना एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला किया।
वहीं जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान- 6ई 2433 के इंजन के खराबी की सूचना के बाद सुबह 9:11 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि उड़ान के तीन मिनट बाद ही इस खराबी की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें- देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बताया गया है कि इससे पहले जुलाई में एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर वापस उतारी गई थी, क्योंकि दिल्ली हवाई यातायात नियंत्रकों ने उड़ान चालक दल को उसके प्रस्थान के बाद रनवे पर संदिग्ध टायर का मलबा देखे जाने की सूचना दी थी।