ज्‍वालामुखी फटने से इंडोनेशिया में आई सुनामी, 168 की मौत, सैकड़ों घायल, देखें वीडियो

सुनामी
सुनामी के बाद का एक मंजर। (फोटो साभार)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

सुनामी ने एक बार फिर दुनिया को दहलाया है। ज्‍वालामुखी फटने से इंडोनेशिया में आई इस सुनामी से 168 लोगों की मौत और लगभग छह सौ लोगों के घायल होने की खबर है।

अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार शुरू में इसमें जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62 था जो बाद में बढ़कर 168 तक पहुंच गया। इंडो‍नेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्‍ता स्तुपो पुर्वो ने मीडिया को बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं जिससे दर्जनों मकान नष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें- 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया ‘तितली’, भारी बारिश व तूफान से जनजीवन अस्त–व्यस्त

जिसमे कम से कम 168 लोगों की जान चली गयी है और छह सौ से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्‍न अस्‍पतालों में चल रहा है, जहां बड़ी संख्‍या में लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि इस दैवीय आपदा में जान गंवाने वालों की संख्‍या में अभी और इजाफा होगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार क्राकातोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे हुआ भूस्खलन सुनामी का संभावित कारण हो सकता है। बताते चलें कि इससे पहले सितंबर माह में सुलावेसी द्वीप स्थित पालू शहर में सुनामी की वजह से कम से कम 832 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकंप, 226 लोगों की मौत