आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर की गुरुवार को मौत हो गई। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। कोविड 19 से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले यह पहले डॉक्टर का मामला देश में सामने आया है। डॉक्टर की मौत से हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि 62 वर्षीय डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था। इसके बाद उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक, राजस्थान के बाद अब बिहार में चीन से लौटी छात्रा ICU में भर्ती
डॉक्टर शत्रुघ्न की मौत के बाद इंदौर में मरने वालों का आंकड़ा 22 हो गया है। डॉक्टर शत्रुघ्न इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे और अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे। बता दें कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का एपीसेंटर बन गया है। अकेले इंदौर में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 लोगों का मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
बीती रात तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो इंदौर में 213, भोपाल में 94 , जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, ‘श्योपुर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं, इस तरह कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5194, अब तक 149 की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को सील करने का ऐलान किया था। इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा, जरूरी सामान की सप्लाई प्रशासन की तरफ से की जाएगी।