INS उदयगिरि व सूरत की सफल लॉचिंग, राजनाथ सिंह ने कहा, हम दुनिया के लिए भी करेंगे जहाज निर्माण

विध्वंसक युद्धपोत

आरयू वेब टीम। भारत स्वदेशी युद्धपोत के निर्माण को लेकर जोर दे रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में मंगलवार को भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस ‘उदयगिरि’ और आईएनएस ‘सूरत’ की सफल लॉचिंग की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी जहाज निर्माण करेंगे।

साथ ही कहा कि हम न केवल मेक-इन-इंडिया बल्कि मेक-फॉर-वर्ल्ड के लिए भी लक्ष्य रखेंगे। भारतीय नौसेना युद्धपोत आईएनएस सूरत (यार्ड 12707) और आईएनएस उदयगिरी (यार्ड 12652) के जरिए पूरी दुनिया को अपनी समुद्री ताकत का ऐहसास कराएगी। दोनों युद्धपोतों का डिजाइन नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय ने तैयार किया है।

फ्रंटलाइन युद्धपोत ‘सूरत’ (प्रोजेक्ट 15बी डिस्ट्रॉयर) और ‘उदयगिरी’ (प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट) अगली पीढ़ी के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक  हैं। आईएनएस सूरत प्रोजेक्ट 15बी का चौथा युद्धपोत और प्रोजेक्ट 15ए  यानि कोलकता-क्लास डेस्ट्रोयर युद्धपोत के मुकाबले एक बड़ा मेकओवर है। युद्धपोत सूरत को ब्लाक निर्माण पद्धति का उपयोग करके बनाया गया है और इसका नाम गुजरात की वाणिज्यिक-राजधानी सूरत के नाम पर तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- DRDO ने किया पिनाका के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण, 44 सेकेंड में 12 रॉकेट होगी फायर

युद्धपोत ‘उदयगिरी’ (फ्रिगेट) का नाम आंध्र प्रदेश में पर्वत श्रृंखलाओं से प्रेरित है, प्रोजेक्ट 17 ए फ्रिगेट्स के तहत तीसरा जहाज है। यह उन्नत हथियारों, सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। ये युद्धपोत उदयगिरी के बीते संस्करण का दूसर रूप है। इसने 18 फरवरी 1976 से  24 अगस्त 2007 तक तीन दशकों की अपनी सेवा में कई चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन देखे।

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान का किया दौरा, दोहराई समावेशी क्षेत्र की प्रतिबद्धता