आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानपरिषद के लिए हुए मतदान में गुरुवार को सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में सात भाजपा के, तीन समाजवादी पार्टी के, एवं तीन सदस्य एनडीए के सहयोगी दलों से हैं। राज्य में विधानपरिषद के लिए चुनाव में एनडीए के दस और समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों सहित कुल 13 सदस्य निर्विरोध चुने गए।
वहीं भाजपा के निर्वाचित हुए सात उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक (प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष), संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल (झांसी के पूर्व मेयर) और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं।
इनके अलावा एनडीए के सहयोगियों के तीन उम्मीदवार जिसमें अपना दल (एस) के आशीष पटेल, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के योगेश चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बिच्छेलाल राजभर भी विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने विधान परिषद के लिए यूपी में विजय बहादुर पाठक समेत सात प्रत्याशी किए घोषित
वहीं समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ नेता बलराम यादव, पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप विधानपरिषद पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बीबी दुबे ने बताया कि निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। बसपा और कांग्रेस के सदस्यों की संख्या विधान परिषद में फिलहाल शून्य है।
बता दें कि इस साल मई में विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। निर्वाचित उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन (11 मार्च को) अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।