आरयू वेब टीम। आइपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। शाहरुख खान की टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साल 2023 में भी केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई थी, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल होने के कारण अय्यर आइपीएल से बाहर हो गए थे। जिसके बाद नीतीश राणा ने टीम की कप्तानी संभाली थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने 14 दिसंबर को श्रेयस अय्यर के रूप में कप्तान की घोषणा की। साथ ही कहा कि यह वाकई में बदकिस्मती थी कि पिछले सीजन अय्यर चोट की वजह से आइपीएल का हिस्सा नहीं हो पाए थे। हमें खुशी है कि वह अब वापस आ चुके हैं। श्रेयस अय्यर अब आइपीएल में टीम की कप्तानी संभालेंगे। जिस तरह से उन्होंने इंजरी के बाद रिकवरी करते हुए अपने फार्म को दर्शाया है वह काबिले तारीफ है। वह केकेआर की तरफ से भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं केकेआर की कप्तानी मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले सीजन हमारे सामने कई चुनौतियां थी। इनमें से एक बड़ी चुनौती मेरा चोटिल हो जाना था। नीतीश ने न केवल मेरी कमी, बल्कि टीम का नेतृत्व भी शानदार तरीके से किया। मुझे खुशी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान नीतीश राणा को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने किया लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने का ऐलान, KKR में की वापसी
बता दें कि साल 2022 के आईपीएल मेगा एक्शन में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था। साल 2022 में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सातवें स्थान पर रही थी। कोलकाता की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। रिंकू सिंह किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।