आरयू वेब टीम।
भाजपा विधायक की फटकार पर रोने वाली आईपीएस अफसर चारू निगम ने अब विधायक को सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया है। आज उन्होंने फेसबुक के माध्यम से कहा कि वह ठीक है, लेकिन उन्हें थोड़ा दुख हुआ और वह आहत हैं। दूसरी ओर कल योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में आईपीएस अधिकारी चारू निगम के साथ विधायक द्वारा की गई कथित अभद्रता के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में बहुत से लोग आ गए हैं।
आईपीएस निगम ने अपनी फेसबुक वाल पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये लिखा “मेरी ट्रेनिंग ने मुझे कमजोर होना नहीं सिखाया है। मैं इस बात की अपेक्षा नही कर रही थी, तभी मेरे सहयोगी एसपी सिटी गणेश साहा वहां पहुंचे और उन्होंने मेरी चोटों के बारे में बात की और इस निर्थक बहस को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
चारू निगम ने कहा कि “जब तक एसपी सिटी सर नहीं आये थे, मैं वहां मौजूद सब से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थी। लेकिन जब एसपी साहब वहां पुलिस बल के साथ आएं और मेरे समर्थन में खड़े हुए तब मैं भावुक हो गई। गोरखपुर का मीडिया जिसने दोनों घटनाएं देखी थी उसने पूरी तरह से मेरा साथ दिया और मेरे साथ खड़ा रहा। मैं मीडिया की शुक्रगुजार हूं कि उसने बिना किसी भेदभाव के पूरा सच दिखाया।”
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “कृपया शांत रहें, मैं बिल्कुल ठीक हूं बस थोड़ी आहत हुई हूं। कोई चिंता की बात नही है, परेशान न हो।” उन्होंने फेसबुक पर यह भी लिखा कि “मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझे, मेरे आंसू न तो मेरी कोमलता की वजह से बाहर आए और न ही कठोरता की वजह से। मैं एक महिला अधिकारी हूं, सच्चाई में बहुत ताकत होती है और आपकी सच्चाई हमेशा रंग दिखाती है।”
बताते चले कि कल करीमनगर इलाके में एक शराब की दुकान हटाए जाने के लिये स्थानीय लोग प्रदर्शन कर थे और पुलिस विरोध करने वालो को वहां से हटा रही थी। तभी वहां स्थानीय भाजपा विधायक राधा मोहन अग्रवाल पहुंचे और विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के पक्ष में उन्होंने आईपीएस अफसर को तेज आवाज में फटकार लगाई थी। जिसके बाद चारू निगम के आंखों से आंसू निकलने लगे थे। आंसू पोछते हुए महिला अधिकारी की तस्वीर वॉयरल होने के हंगामा मच गया है।
चारू निगम ने भी कहा था कि विधायक ने भीड़ के सामने उनके साथ अभद्रता की है, और इस बात का ख्याल भी नही रखा कि वह भीड़ के सामने एक महिला पुलिस अधिकारी से बात कर रहे है।