आरयू वेब टीम। इसरो ने रविवार को इस साल की पहली सफल लॉन्चिंग की है। ब्राजील के अमेजोनिया-1 समेत 19 उपग्रहों, भगवद गीता की इलेक्ट्रॉनिक प्रति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को को लेकर भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 ने श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।
इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।
इसे लेकर एसकेआई ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की आत्मानिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए है। इतना ही नहीं, इन उपग्रहों के जरिए अंतरिक्ष में एसकेआई एसडी (सुरक्षित डिजिटल) कार्ड में भगवद गीता भी भेज रहा है।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के नाम से पहचाना जाएगा अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, राष्ट्रपति ने किया उद्धाटन
वहीं लगभग 26 घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद आज पीएसएलवी-सी51 ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से सुबह करीब दस बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी।
उल्लेखनीय है कि 637 किलोग्राम वजनी अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला उपग्रह है जिसे भारत से प्रक्षेपित किया गया । यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीआई) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।
यह भी पढ़ें- ISRO की अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि, फ्रेंच गुयाना से किया GSAT-31 को लॉन्च, देखें वीडियो
अमेजोनिया-1 के बारे में इसरो ने बताया था कि यह उपग्रह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा तथा मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा।