आरयू वेब टीम।
नया साल शुरू होने से पहले ही भारत में दहशत फैलाने के पाकिस्तानी आतंकियों के इरादों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौगाम सेक्टर में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया है, जबकि बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। समझा जा रहा है कि मारे गए दोनों घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिक थे।
यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी, रोकी गई इंटरनेट सेवाएं
सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि ‘‘सेना ने नौगाम सेक्टर में सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बैट की कोशिश नाकाम कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों का फायदा उठा कर भारतीय हिस्से में आने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों से कवर फायर के जरिए मदद मिली।
वहीं नियंत्रण रेखा के पास तैनात सतर्क भारतीय सेना के सैनिकों ने पाक के इस नापाक इरादे को भांप लिया और पाक की ओर से शुरू की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और रातभर यह गोलीबारी चली। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति का पता लगाने के लिए घने जंगल में तलाश अभियान चलाया, जिसमें दो संभावित पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की पुष्टि की गई है। घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे। उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनके पास आइईडी, अन्य विस्फोटक तथा भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।