आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया का विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा। राहत की बात यह है कि विमान में दिल्ली से जबलपुर आए 54 यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। दरअसल, लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से बाहर हो गया था, लेकिन समय रहते ही पायलट ने अपनी सूझबूझ से उसे काबू कर लिया। उस समय विमान में 54 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ई-6 दोपहर करीब डेढ़ बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी। हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर की तरफ जाने लगा। इससे विमान में हड़कंप मच गया और यात्री भयभीत हो गए। हालांकि, पायलटों की सूझबूझ से विमान किसी तरह रनवे पर लाया गया।
यह भी पढ़ें- एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का विमान क्रैश, ट्रेनी महिला पायलट की मौत
राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी 54 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में सुरक्षित पहुंचा दिया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और एयरपोर्ट अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।