आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गैंगस्टर मामले में जेल में बंद कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया है। शनिवार सुबह अचानक पेट मे दिक्कत होने पर नाहिद हसन की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद पहले जिला कारागार के अस्पताल में उनका उपचार कराया गया और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन किया गया। फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
जेल अधीक्षक की अनुमति के बाद जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में सपा विधायक नाहिद हसन की सभी जांच कराई गई है। शनिवार को कैराना सपा विधायक नाहिद हसन के कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता राशिद अली चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में विधायक नाहिद हसन का गंभीर बीमारी के चलते गर्दन के पास व हाथ मे हुई गांठ का इलाज कराया गया था।
सपा विधायक नाहिद हसन के स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए स्वामी कल्याण देव जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में तैनात फिजिशियन डॉक्टर योगेंद्र त्रिखा ने जेल में विजिट कर उनकी जांच की थी। जिसके बाद उन्होंने विधायक नाहिद हसन का सिटी स्कैन एवं खून की जांच व पूर्व में हुई गर्दन व हाथ के पास गांठ की जांच प्राथमिकता से कराने के लिए लिखा गया था।
यह भी पढ़ें- नाहिद हसन को टिकट देने पर सपा की मान्यता खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका
आज मुजफ्फरनगर जिला कारागार अधीक्षक से की गई मांग के चलते जिला कारागार प्रशासन की ओर से स्वामी कल्याण देव जनपद अस्पताल मुजफ्फरनगर में सपा विधायक नाहिद हसन को जांच लिए ले जाया गया एवं जांच कराई गई।
बता दें कि शामली जनपद के कैराना विधायक नाहिद हसन को 14 फरवरी को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा था। स्थानीय कोर्ट ने नाहिद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से भी जमानत नहीं हुई थी। इतना ही नहीं नाहिद हसन ने सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी जेल से ही लड़ा था ओर जीत हासिल की थी।