आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बांदा। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी से सांसद अफजल अंसारी ने रविवार को अपने बड़े भाई मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में मुलाकात की। साथ ही भतीजे अब्बास अंसारी पर लगे आरोपों को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही।
करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद अफजल अंसारी मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए अफजल अंसारी ने कहा कि उनके बड़े भाई मुख्तार अंसारी से मिले हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य का हाल जान सकें। सभी को उनके स्वास्थ्य की चिंता रहती है। उन्हें भी हमारी और परिवार की स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है। इस बारे में बातचीत हुई है।
एक सवाल के जवाब में अफजाल अंसारी ने कहा कि अब्बास पर जो आरोप लगे हैं, वो अदालत में गलत साबित होंगे। अगर अभी भी कुछ कहा तो समझा जाएगा कि हम सफाई दे रहे हैं। अब्बास पर जो आरोप हैं, उन पर हम न्यायालय के समक्ष ही पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, जिसकी असलियत सामने आ जाएगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में अफजल अंसारी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें ही जीत मिलेगी। वो हर बार भाजपा के मनोज सिन्हा को हराते आए हैं। आगे जो लोकसभा चुनाव होगा तो उसमें तीन लाख से अधिक वोटों से विजयी होंगे।
यह भी पढ़ें- अफजाल अंसारी का आरोप, मुख्तार को जेल से लखनऊ ले जाने की परिवार को नहीं दी कोई जानकारी
अफजाल अंसारी ने कहा कि आजादी दिलाने में हमारे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके परिवार ने हमेशा से देशहित के लिए काम किया। यही वजह है कि जनता ने हमेशा प्यार और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हैं।