जेल से आजम खान का संदेश, ‘रामपुर के तजुर्बे के बाद हुआ संभल पर हमला, मुसलमानों के प्रति स्थिति साफ करें INDIA गठबंधन नहीं तो…’

आजम खान

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रामपुर से पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य आजम खान ने सीतापुर जेल से संभल की घटना को लेकर संदेश भेजा है। जिसमें सपा नेता ने संभल मामले पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष के जरिए संदेश जारी कर कहा है कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का, क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है।

सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार को अपने लेटर हेड पर जेल में बंद सपा नेता का संदेश जारी किया। जिसमें आजम खान ने मुसलमानों का वोट मिलने के बाद भी उनपर हो रहे जुल्‍म को लेकर खामोशी अख्तियार करने वाले नेताओं को चेताते हुए कहा कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। उन्होंने संदेश में स्पष्ट कह दिया है कि इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- आजम खान से मिलने जेल पहुंचीं पत्‍नी व बेटा, मुलाकात के बाद कहा, न्‍यायपालिका पर पूरा भरोसा

साथ ही अपने संदेश में इंडिया गठबंधन से ये भी कहा है कि मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति और अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करे। यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी (नरसंहार) करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं।

अपनी पार्टी बनाएंगे आजम या मिलाएंगे चंद्रशेखर से हाथ!

वहीं आजम खान के स्थिति साफ करने की बात को लेकर कई मानें निकाले जा रहें हैं, समझा जा रहा है कि ऐसा नहीं होने पर आजम खान अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं, या फिर लोकसभा सांसद व दलितों के उभरते नेता चंद्रशेखर आजाद से भी हाथ मिला सकते हैं। दोनों ही सूरतों में खासकर समाजवादी पार्टी को नुकसान होना तय है।

यह भी पढ़ें- जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात कर बोले चंद्रशेखर, वो बहादुर आदमी, हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे

अपने संदेश में आजम खान ने आज यह भी कहा है कि बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना है। इतना ही नहीं केवल साजिश करने, षड्यंत्र रचने वालों और दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद एवं नेस्तानाबूत नहीं किया जा सकता।

वहीं इस बारे में सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने मीडिया को बताया कि उनकी मुलाकात सपा नेता आजम खान से पिछले दिनों जेल में हुई थी। जेल में ही सपा नेता ने उनको यह संदेश जारी करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें- शाही जामा मस्जिद पर SC के निर्देश पर बोले संभल सांसद बर्क, सर्वोच्च न्यायालय ने रखा संविधान व कानून की रक्षा का ध्‍यान

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353