आरयू वेब टीम। तमिल फिल्म इंडस्ट्री से शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल जेलर एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस घटना से साउथ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। जी मारीमुथु आखिरी बार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स के माध्यम से पोस्ट कर दी। जिसके बाद से एक्टर के चाहने वालों के साथ ही तमिल इंड्रस्टी में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ‘ईथर निकल’ के डबिंग सेशन के दौरान जी. मारीमुथु की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण वह सत्र बीच में ही छोड़कर घर चले गए। मीडिया से बात करते हुए एक्टर कमलेश ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को आखिरी बार मारीमुथु को देखा। जहां उन्होंने अपनी आधी डबिंग पूरी कर ली थी और यह कहते हुए स्टूडियो छोड़ दिया कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है। हमने सोचा कि वह कुछ ताजी हवा लेने के लिए बाहर खड़े होंगे, लेकिन वह लंबे समय तक स्टूडियो में रहे। नहीं।” वापस आकर जब हमने बाहर जाकर देखा तो वह वहां नहीं थे। उनकी कार भी वहां नहीं थी। मैंने उनकी बेटी को फोन किया जिसने मुझे बताया कि वह सुरैया अस्पताल में भर्ती हैं। जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई नहीं था।
इस संबंध में रमेश वाला ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि “शॉकिंग, फेमस तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। हाल ही में वह अपने टीवी सीरियलों के डायलॉग्स के लिए काफी फेमस हुए थे और उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।” साथ ही रमेश वाला ने एक और पोस्ट में बताया कि जी मारीमुथु का निधन 57 साल की उम्र में हुआ है। दरअसल जी मारीमुथु हाल ही में एक टीवी सीरीज में नजर आए थे, जिसमें एथिरनीचल के रोल में उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। जी मारीमुथु के निधन की खबर से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है बल्कि फैंस भी सदमे में हैं।
बता दें कि जी. मारीमुथु अपने टीवी शो एथिरनीचल से काफी फेमस हो गए थे। डेली सोप में अपने किरदार आदिमुथु गुणसेकरन के कारण एक घरेलू नाम बन गए थे। टीवी शो में उनका पॉपुलर डायलॉग ‘हे, इंदम्मा’ इंटरनेट सनसनी बन गया था। वहीं करियर बात करें तो एक्टर ने इसकी शुरुआत 1999 में अजित कुमार की फिल्म वैली में सहायक भूमिका निभाकर की थी। फिर, उन्होंने निर्देशक वसंत के तहत आसी में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
यह भी पढ़ें- मशहूर फिल्म व टीवी एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर के इलाज के बीच तोड़ा दम
फिल्म में अजित, सुवलक्ष्मी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में थे. 2008 में, मारीमुथु ने कन्नुम कन्नुम के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की, जिसमें प्रसन्ना और उदयथारा लीड रोल में थे। उन्होंने न केवल फिल्म का निर्देशन किया बल्कि फिल्म के लिए स्क्रीप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी प्रोवाइड कराए। उन्होंने डायरेक्शन से लंबा ब्रेक लिया और 2014 में फिल्म पुलिवाल से वापसी की। प्रसन्ना और वेमल अभिनीत थ्रिलर ड्रामा, 2011 की मलयालम फिल्म चप्पा कुरिशु की रीमेक है।
मारीमथु के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कईं सपोर्टिंग रोल में पॉपुलैरिटी हासिल की, जिनमें युद्धम सेई (2011), कोडी (2016), बैरवा (2017), कडाईकुट्टी सिंगम (2018), शिवरंजिनियम इन्नम सिला पेंगलम (2021), और हिंदी फिल्म अतरंगी रे ( 2021), दूसरों के बीच में शामिल हैं।